इंडोनेशिया में 7.0 की तीव्रता से भूकंप,लोगों में हडकंप

इंडोनेशिया : इंडोनेशिया के पपुआ प्रांत में 7.0 रिक्टर पैमाने भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके कारण लोग डर के मारे अपने घरों से निकल आए. ये झटके सोमवार को सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर प्रांतीय राजधानी जयापुरा से करीब 250 किलोमीटर दूर महसूस किए गए. इंडोनेशिया की नेशनल डिजास्टर एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन में 52 किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है. जबकि एपिक सेंटर के इलाके में लैंडस्लाइड की आशंका जताई जा रही है.

इंडोनेशिया की नेशनल डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि 4 सेकंड तक जबरदस्त झटके आए. जिसके कारण लोग घबराहट के मारे घरों से बाहर निकल आए. उन्होंने बताया कि एपिक सेंटर के आसपास के इलाके रिमोट एरिया हैं, जहां पहुंचना काफी मुश्किल है. इसलिए वहां हुए नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है.

Related News