गलत तरह से घुसने के मामले में 68 भारतीय हिरासत में

वाॅशिंगटन : अमेरिका में गलत तरह से घुसने के मामले में करीब 68 भारतीयों को पकड़ लिया गया। इस दौरान यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एंफोर्समेंट विभाग के अनुसार करीब आधे लोगों को बीते माह पकड़ लिया गया। दरअसल इनमें अधिकांश पंजाब में निवास करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार ICE की प्रवक्ता विरजिनिया काईस के अनुसार लोगों को अलग - अलग दिनों में पकड़ा गया है। इस दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। मामले में यह बात सामने आई है कि उन्हें भारत फिर से वापस भेजा जा सकता है।

दरअसल अमेरिकी सरकार ने उनकी मांग को देखते हुए यह निर्णय लिय। दरअसल इनमें से अधिकांश लोग निराश हैं। अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन इनके बचाव में आगे आई है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में जब भी कोई मुसलमान या दाढ़ी वाला पकड़ाता है या किसी आतंकी की तलाश की जाती है तो सिख समुदाय असुरक्षित हो जाता है। दरअसल माना जाता है कि सिख समुदाय को दाढ़ी होने के कारण संशय का सामना करना पड़ता है। कई बार इन्हें स्थानीय लोगों के रोष का सामना करना पड़ता है तो दूसरी ओर उन्हें कई जांचों से भी गुजरना पड़ता है।

Related News