सरकारी बीमा कंपनियों को 671 करोड़ की फटकार

मुंबई : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 4 सरकारी बीमा कंपनियों पर 671 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होने केरल की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के टेंडर को अनुचित तरीके से हासिल किया था. इन कंपनियों में न्यू इंडिया एश्योरेंस पर 251.07 करोड़ रुपये, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पर 162.8 करोड़ रुपये, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी पर 100.56 करोड़ रुपये और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस पर 156.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

सार्वजनिक क्षेत्र की गैर जीवन बीमा कंपनियों ने CCI पर हैरानी जताते हुए फैसले को कानूनी चुनौती देने की बात कही. इन कंपनियों का कहना है कि उन्हें सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि सरकारी दावे काफी ऊंचे थे.

Related News