बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 629 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज उठा है। जहां जनता परिवार महागठबंधन ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार द्वारा अपने उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। व दूसरी ओर भाजपा ने भी पहले फेज़ में पार्टी के करीब 43 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। एलजेपी ने 12 सदस्यों की सूची जारी की। मामले में यह बात सामने आई है कि महागठबंधन में सपा सीटें कम मिलने से पहले ही नाराज हो गईं  हालांकि अभी भी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अभी भी सपा को मनाने में लगे हैं। हालांकि एनडीए में भी सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर जीतनराम मांझी और एलजेपी को मना लिया गया और दोनों ही दलों द्वारा यह भी कह दिया गया कि वे कम सीटें मिलने से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन एनडीए से अलग नहीं होना चाहते हैं। 

पार्टियों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने के बाद अब पार्टियां चुनाव प्रचार पर अपना लक्ष्य केंद्रित करने में जुट जाऐंगी। व खबर है की नॉमि‍नेशन के अंतिम दिन 381 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है तथा कुल मिलाकर अब तक 629 प्रत्याशियों ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याक्षी के तौर पर पर्चे भरे हैं. व नामांकन के आखरी वक्त बिहार के समस्तीपुर जिले से 89 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे है. व बुधवार को 21 मामले आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज किये गए है. व वाहन चेकिंग के दरमियान दंड स्वरूप 17.95 लाख रुपये की वसूल किये. 9,911 लीटर अवैध शराब की जब्ती के साथ साथ लंबित वारंटों के विरुद्ध 726 लोगों की गिरफ्तारी की गई. बिहार में मतदान से 48 घंटे पूर्व ही बल्क एसएसएस एवं वॉयस एसएमएस पर रोक लगा दी जाएगी.   

Related News