माली में शांतिरक्षक शिविर पर हमला, 6 शांति दूतों की मौत

बमाको : उत्तरी माली में संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षक शिविरों पर चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले में 6 शांतिरक्षकों की मौत हो गई। साथ ही 30 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा जेहादियों के हमले में माली के तीन जवान भी शहीद हो गए। संयुक्त राष्ट्र के माली में शांतिरक्षा अभियान एमआईएनयूएसएमए में गिनी के एक सूत्र और कोनाक्री में एक सैन्य सूत्र ने कल बताया कि किदाल में मिशन के एक शिविर में आज तड़के हुए एक हमले में गिनी के छह शांतिरक्षकों की मौत हो गई।

संयुक्त राष्ट्र के सचिव बान की मून ने शिविर पर हुए हमले की निंदा की है और साथ ही उन्होने कहा है कि शांतिरक्षकों को निशाना बनाना युद्ध अपराध है।

इसलिए उन्होने माली सरकार को समर्थन देने का संकल्प लिया है। गिनी के सूत्र के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार, आत्मघाती हमलावर दो रॉकेट प्रक्षेपणों के बीच वाहन लेकर शिविर में घुस आए।

इसके बाद उन्होने शिविर को उड़ा दिया। एमआईएनयूएमए के नए प्रमुख महामत सालेह अन्नादिफ ने इस बड़े और जटिल हमले को घिनौना और गैर जिम्मेदाराना कृत्य माना है।

Related News