इंटरव्यू के दौरान लोग बोलते हैं ये झूठ...

वैसे तो जॉब इंटरव्यू में कभी भी झूठ नही बोलना चाहिए. पर कुछ ऐसे मामूली झूठ होते है जो अक्सर लोग इंटरव्यू के दौरान बोलते हैं. ये झूठ कहि न कहि आपके फायदे के लिए ही होते हैं. जानिए ऐसे कौन से ऐसे झूठ हैं जो आप इंटरव्यू के दौरान बोल सकते हैं :-

1) आप अपनी सैलेरी को लेकर कभी भी हल्के का हेर फेर कर सकते हैं पर जितना हो सके आप अपनी कम्‍पनसेशन पैकेज की वैल्‍यू बताएं. और इससे बढ़ती सैलरी की मांग करें.

2) आपको अगर किसी भी स्पेशल इंडस्ट्री में ज़्यादा इंट्रेस्ट नही हो, तभी भी आपको इंटरव्‍यूअर के सामने पैशन जाना चाहिए.

3) आपने जो भी अपनी पुरानी नौकरी छोड़ी हैं या आपको निकाला गया हैं . इस बारे में आप क्लियर रहे.

4) अपनी बातचीत से इंटरव्यूअर को आप यह विश्वास दिलाने की कोशिश करें की आप कंपनी के लिए अच्छा काम करेंगे.

5) आपने जिस भी इंडस्ट्री में काम किया हो , उस इंडस्ट्री में आप जितने भी लोगो से मिले हो उनके बारे में भी बताएं.

6) आप अगर अपनी पोजीशन को लेकर चिंतित हैं की आप उसे कर पाएंगे या नही तो आप अपनी यह नर्वसनेस इंटरव्यूअर के सामने कभी शो नही होने दे. आप उन्हें यही जताये की आप इस पोस्ट के लिए कॉंफिडेंट हैं.

Related News