पंजाब युनिवर्सिटी में निकली सरकारी नौकरी

पंजाब युनिवर्सिटी द्वारा 'Synthesis and optimization of dielectric and electrochemical properties of ZrO2- Polymer nanocomposites: Role of interface modification' के प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए अनुबंध के आधार पर जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिन उम्मीदवारो ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 55% अंको के साथ फिजिक्स व पोलीमर साइंस में M. Sc डिग्री प्राप्त की हो, वे इसके लिए आज ही आवेदन कर सकते है. बता दें कि चयनित उम्मीदवारो को 25000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. योग्य उम्मीदवार नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... 

पोस्ट का नाम- जूनियर रिसर्च फेलो

कुल पोस्ट- 1

स्थान- चड़ीगढ़

नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता... 

इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से 55% अंको के साथ फिजिक्स व पोलीमर साइंस में M. Sc डिग्री होना ज़रूरी है. 

उम्मीदवारों की आयु सीमा... 

इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई हैं. 

इस तरह से होगा उम्मीदवारों का चयन...

लिखित परिक्षा के बाद साक्षात्कार

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24.09.2018

पात्र उम्मीदवार इस तरह से कर सकते हैं आवेदन... 

इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 24 सितंबर 2018 से पहले Dr. Rajesh Kumar, Principal investigators, Department of Physics, Panjab University, Chandigarh इस पते पर आवेदन कर सकते है. 

यह भी पढ़ें...     

सैनिक स्कूल में सरकारी नौकरी, 10वीं पास पहले करें आवेदन

जिला परिषद् में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बम्पर वैकेंसी

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1580 पदों पर होंगी भर्ती

25000 रु प्रतिमाह के साथ सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन

Assistant Professor के लिए वैकेंसी, सैलरी 50000 रु प्रतिमाह

Related News