SBI में कई पद खाली, 45 हजार रु तक मिलेगा वेतन

बैंक में नौकरी का सपना संजोए उम्मीदवारों के लिए  यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है. बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा 'डिप्टी मैनेजर' (सिक्योरिटी) और 'फायर ऑफिसर' के खाली पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर जल्द से जल्द आवेदन करें. योग्य उम्मीदवार नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं...

पद का नाम...

डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी), फायर ऑफिसर.

पदों की संख्या - 48  डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी)- 27 पद  फायर ऑफिसर- 21 पद

नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता... 

डिप्टी मैनेजर-(सिक्योरिटी)- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. 

फायर ऑफिसर- उम्मीदवार को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर से बीई (फायर) होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.टेक (सेफ्टी और फायर इंजीनियरिंग) होनी चाहिए या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी (एआईसीटीई) से अनुमोदित संस्थान से बीटेक (फायर टेक्नोलोजी या सेफ्टी इंजीनियरिंग) में होनी आवश्यक है. 

आवेदन शुल्क...

General/OBC उम्मीदवारों के लिए 600 है और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है.

उम्मीदवारों की आयु सीमा...

डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) - न्यूनतम आयु 28 और अधिकतम आयु 40 साल. फायर ऑफिसर- न्यूनतम आयु 32 और अधिकतम आयु 62 साल.

वेतन...

31705 से 45950 रुपये.

इस तरह से होगा उम्मीदवारों का चयन... 

उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. 

जॉब लोकेशन...

चुने गए उम्मीदवारों को देश के किसी भी शहर की एसबीआई ब्रांच में नौकरी मिल सकती है.

पात्र उम्मीदवार इस तरह से कर सकते हैं आवेदन...   

उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिआ की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करना होगा. 

यह भी पढ़ें...  

Medical Officer के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 14 सितम्बर से पहले करें आवेदन

RITES में कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन

Assistant Professor के लिए वैकेंसी, सैलरी 50000 रु प्रतिमाह

25000 रु प्रतिमाह के साथ सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1580 पदों पर होंगी भर्ती

Related News