जल्द आने वाला है 5G नेटवर्क, 5 सेकेंड में होगी मूवी डाउनलोड

सेलुलर कम्पनियो ने अपनी 4G सेवा को भारत के कई बड़े शहरो में शुरू कर दिया है. लन्दन में अभी एक ऐसा नेटवर्क बनाया जा रहा है जो 4G से 100 गुना तेज काम करेगा. यह नेटवर्क बहुत फ़ास्ट होगा. इसका इस्तेमाल करने पर यूजर्स सिर्फ 5 सेकेंड में पूरी फिल्म को डाउनलोड कर सकते है. लन्दन की यूनिवर्सिटीज ऑफ सरे 5G वायरलेस टेक्नोलॉजी बनाने का काम कर रही है.

5G वायरलेस टेक्नोलॉजी को 2018 तक डेवलप कर दिया जायेगा. 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करके अभी एक फिल्म को 8 मिनट में डाउनलोड किया जाता है.

पर जब 5G नेटवर्क डेवलपमेंट का काम पूरा हो जायेगा तो यह फिल्म सिर्फ 5 सेकेंड में ही डाउनलोड कर सकते है. AT&T, IT, DOCOMO जैसी कम्पनिया इस सर्विस को टक्कर देंगी. लैब में तो यह टेक्नोलॉजी सफल रही है.

Related News