जुमे के दिन नाइजीरियाई मस्जिद में हमला, 55 की मौत

नाइजीरिया : नाइजीरिया में विद्रोहियों ने एक मस्जिद को अपना निशाना बनाया। यह हमला शुक्रवार को उस समय हुआ जम लोग जुमे की नमाज़ अता करने की तैयारी कर रहे थे। इस हमले में करीब 55 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। तो दूसरी ओर नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी द्वारा इस मामले में कहा गया कि घायलों को लेकर आंकड़ा 100 से पार चला गया है माना जा रहा है कि अभी और भी लोग घायलों के तौर पर सामने आ सकता है।

योला में जिस मस्जिद में धमाका हुआ वह कुछ समय पूर्व ही बनी थी। लोग यहां पर इबादत करने पहुंचे और इसी दौरान धमाका हो गया। हालांकि अभी तक किसी संगठन का इस हमले के लिए नाम सामने नहीं आया है। विस्फोट के बाद से ही राहत के कार्य जारी हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं औपचारिक कार्रवाई के बाद मृतकों के शवों को इनके परिजन के सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नाइजीरिया में भी आत्मघाती हमलों का सिलसिला तेजी से बढ़ गया है। 

Related News