इस पुलिस स्टेशन में आए 23 साल में सिर्फ 55 मुकदमे

आप सुनकर हैरान जरूर हो रहे होंगे, कि ऐसा कौन-सा पुलिस स्टेशन है जहां सिर्फ 23 साल में केवल 55 मुकदमे दर्ज हुए है। हम बात कर रहे है जैसलमेर की, यहां पर पुलिसकर्मियों के पास ना कोई काम रहता है, और न ही ज्यादा मुकदमे दर्ज होते है। कई बार तो ऐसा भी होता है की पुरे साल निकल जाते है लेकिन पुलिसस्टेशन में कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता।

और अचम्भे की बात तो यह है, कि इस थाने को 23 साल तक हेड कॉन्स्टेबल ही संभालता रहा है और अब जाकर इस पुलिसस्टेशन को कोई थानेदार मिला है। शाहगढ़ का यह पुलिसस्टेशन जैसलमेर में पकिस्तान सीमा से लगा हुआ है।

यह थाना बिल्कुल वीरान मरुस्थल क्षेत्र में है। इस क्षेत्र के आस पास कोई व्यक्ति भी नजर नहीं आता है। पुलिसकर्मियों का कहना है-  जब वह दौरे पर निकलते है। तब मुश्किल से 1 या 2 लोग मिलते है। अब पहली बार थाने की कमान सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है।

यहां के पहाड़ पर है स्वर्ग का दरवाजा

इस तस्वीर में है बहुत बड़ी गलती, क्या ढूंढ सकते हैं आप

अगर आपकी आदत है हफ़्तों तक नही नहाने की, तो ये गाना है आपके लिए

OMG ! खूबसूरत दिखने पर निकाल दिया जॉब से

Related News