साइबर अटैक के कारण हैक हुए 54000 ट्विटर अकाउंट्स

ट्विटर पर कुछ हैकर्स ने अटैक कर दिया है. हैकर्स ने 54000 ट्विटर अकाउंट्स हैक कर लिए है. हैकर्स ने पिछले रविवार को ट्विटर अकाउंट्स हैक किये है. हैकर्स ने यूजर्स के ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड पब्लिक कर दिया है. कुछ बड़े अधिकारियो के नंबर भी पब्लिक कर दिए है. हैकर्स ने सऊदी अरब और ब्रिटिश यूजर्स के अकाउंट को हैक किया है. 

यह साइबर अटैक जुनैद की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है. जुनैद ने साइबर पर लोगो के अकाउंट हैक करने के लिए एक ग्रुप बनाया था. लेकिन यह ग्रुप ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था ड्रोन अटैक में यह आतंकवादी मारे गए थे उसी का बदला लेने के लिए यह साइबर अटैक हुआ है. 

हैकर्स ने सभी के अकाउंट हैक करने के बाद बोला है कि वे ISIS का प्रमोशन कराना चाहते है. जब जुनैद ने अपना ग्रुप बनाया था तब वह ISIS कम्प्यूटर हैकिंग का प्रमुख था. वे जल्द से जल्द ISIS का प्रमोशन करना चाहते है.  

Related News