53 साल बाद MCI ने दी 2 पीजी कोर्सेज को मान्यता

दरभंगा: डीएमसीएच के पीजी के दो कोर्सों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा करीब 53 साल बाद मान्यता प्रदान की गयी है.  यह कोर्स 1962 व 63 से शुरू किये गए थे. 

मेडिसिन विभाग से जुड़े डीटीएमएच कोर्स पैथोलॉजी, पीएसएम एमसीआइ द्वारा मान्यता दे दी गयी है. डीटीएमएच कोर्स की मान्यता 2014 से और बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के एमडी कोर्स की मान्यता 2015 दी गयी है. 

इसके बाद प्राचार्य डा. आरके सिंहा ने 1 जून को एमसीआइ को पत्र भेजा कर दोनोें कोर्स की मान्यता को 1962 और 1963 से स्वीकृति की मांग की है. 

Related News