जहरीला खाना खाने से 53 छात्राएं बीमार, अस्पताल में भर्ती

कन्नूर : केरल में कन्नूर स्थित खेल छात्रावास में जहरीला खाना खाने से 53 छात्राएँ बीमार पड़ गई, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी छात्राओं की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना के चलते जिला प्रशासन ने 28 सितम्बर तक छात्रावास को बंद रखने का निर्णय लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सितम्बर की रात छात्राओं को खाने में बिरयानी और आइसक्रीम परोसी गई. इसे खाने के बाद छात्राओं को उल्टी और बेचैनी होने लगी इसके बाद अगले दिन 22 छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन 20 तक अस्पताल में भर्ती होने वाली छात्राओं की संख्या बढ़ कर 53 तक पहुच गई है. इन सभी छात्राओं का उपचार चल रहा है. 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी पी के बेबी ने बताया कि छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है. इस बीच जिला प्रशासन ने छात्रावास को 28 सितम्बर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. हॉस्टल के पेयजल और खाद्य पदार्थ के नमूनों को जांच के लिए कोझिकोड स्थित क्षेत्रीय विश्लेषण प्रयोगशाला भेजा है.

Related News