52,990 कीमत में लॉच हुआ LG का मॉड्यूलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन

ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भारत में अपना पहला मॉड्यूलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन G5 लॉन्च किया है. इस मॉड्यूलर स्मार्टफोन की कीमत 52,990 रुपये है.

इस स्मार्टफोन के मॉड्यूलर होने की वजह से इसे अलग अलग कंपोनेंट्स से बनाया गया है .इसके बॉटम में बने पैनल की मदद से आप इसके पार्ट्स निकाल भी सकते है व इसमें नए पार्ट्स भी लगा सकते है.इसकी मदद से आप इसकी परफॉरमेंस बढ़ा सकते है. इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव रूप से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.

इस स्मार्टफोन के ख़ास स्पेसिफिकेशन्स में है:

*मेटल बॉडी *5.3 इंच स्क्रीन  *4GB रैम * 32GB इंटरनल मेमोरी * पावरफुल परफॉरमेंस वाला स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर

मॉड्यूलर होने के अलावा  इस स्मार्टफोन के कैमरा में भी ख़ास फीचर्स दिए गए है. इस स्मार्टफ़ोन में 78 डिग्री और 135 डिग्री वाइड व्यू  वाले दो कैमरा लगाए गए है. जिसमे से  स्टैंडर्ड रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल जबकि वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.

इसके अलावा इस फोन में ऑलवेज ऑन स्क्रीन दी गयी है.जिसमे बिना फ़ोन को टच किये ही नोटिफिकेशन्स, टाइम, डेट और दूसरे रिमाइंडर्स दिखेंगे.

Related News