असम में जापानी इन्सेफलाइटिस ने बरपाया कहर, अब तक 50 लोगों की मौत

गुवाहाटी: कोकराझार को छोड़कर असम के सभी जिले जापानी इन्सेफलाइटिस (जेई) की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को दीमा हसाओ जिले के हैफलॉन्ग हॉस्पिटल में एक और रोगी की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक जेई से 50 लोगों की जान जा चुकी है। हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द करने के साथ ही बीमारी से निपटने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। 

दीमा हसाओ जिले में 60 वर्षीय कुंजलता हकमकासा जेई का पहला शिकार हुई थीं। उन्हें हैफलॉन्ग सिविल अस्पताल में पिछले सप्ताह भर्ती कराया गया था। शनिवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 30 सितंबर तक के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हेल्थ सेक्टर के दूसरे कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द करने कि अधिसूचना जारी कर दी है। 

स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा है कि, 'आपातकाल मामले में केवल डेप्युटी कमिश्नर को छुट्टी की अनुमति मिलेगी। हमने ये भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी चिकित्सक, नर्स या दूसरे स्वास्थ्य कर्मी अपनी पोस्टिंग वाली जगह से बाहर नहीं जाएंगे। इस दौरान कोई भी ड्यूटी पर नहीं पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही अनाधिकारिक अनुपस्थिति को आपराधिक लापरवाही मानते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।' 

6 जुलाई राशिफल: इन चार राशिवालों पर होगी धनवर्षा, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

International Bikini Day : अपने बॉडी शेप के अनुसार चुनें बिकिनी..

National Kissing Day : हर किस कुछ कहता है, जानिए 'Kiss' की कुछ ख़ास बातें...

Related News