50 लाइन के एक्सप्रेसवे पर लगा भयंकर जाम

बीजिंग: वैसे तो भारत में मुंबई, दिल्ली और मेट्रो सिटी में रोजाना लोगो को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जहां पर लगे ट्रैफिक जाम के बारे में जानकर आप भी यही कहेंगे कि ऐसा भी ट्रैफिक जाम होता है।

सोशल मीडिया में इन दिनों चीन की राजधानी बीजिंग की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं, जो बहुत ही वायरल हो रही है, इन तस्वीरों में आप देख सकते है,यहाँ के 50 लाइन के G4 बीजिंग होन्ग कोंग–मकाउ एक्सप्रेसवे पर लगे भयंकर जाम का नजारा। जिस जगह ये जाम लगा वो बीजिंग में प्रवेश का चेकप्वाइंट है। यहाँ पर घंटों लगे जाम में फंसने के बाद लोग सड़क पर घूमते नजर आए।

चीन में 1 अक्टूबर को नेशनल-डे होने के कारण यहां एक हफ्ते की छुटि्टयां होती हैं। लोग इनका फायदा उठाने के लिए घूमने निकल पड़े। इस मौके पर करीब आधी आबादी छुट्‌टी पर है। इससे ये हालात बन गए। 

Related News