मॉल के एस्कलेटर से गिरी 5 साल की बच्ची

नोवे उरेनग्वॉए: 5 साल की लिनारा अपनी आंटी के साथ मॉल में सामान्य खरीदी के लिए गई हुई थी. सब कुछ आम दिन की तरह था पर एस्कलेटर में हाथ अटक जाने से दूसरी तरफ दो मंज़िल की उचाई से गिर गई. गिरने के बाद लिनारा बेहोश हो गई, घटना की सीसीटीवी फुटेज से पता लगा की खेल खेल में लिनारा एस्कलेटर की रेल्लिंग को हाथ लगा रही थी, अचानक हाथ अटकने से दूसरी तरफ खीच गई. आंटी के दौड़ कर हाथ पकड़ने पर हाथ भी फिसल गया और दो मंज़िल निचे आकर गिर गई. 

अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने कहा की बच्ची डर गई है पर सुरक्षित है, कुछ खरोंचे है जो जल्द ही ठीक हो जाएंगी, कई जगहों पर एस्कलेटर से ऐसी घटनाए हो चुकीं है जिसमे वयस्क भी पहली बार चढने में या कपडे फंस जाने से चोटिल हो गए है. 

Related News