कार की चपेट में आया 5 वर्षीय बालक, पहिये में उलझा शव

नवसारी: गुजरात में एक कार ने होली खेल रहे एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि बच्चा कार के व्हील में उलझ गया। इस दर्दनाक हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। कार चालक द्वारा टक्कर के बाद गति को नियंत्रित नहीं किया जा सका जिसके बाद कार उस बच्चे को 125 फीट तक घसीटते हुए ले गई।

दरअसल यह बच्चा गुजरात राज्य के खेरगाम तहसील के पणंज गांव में अपने घर के आगे होली खेल रहा था कि अचानक एक चालक कार को लापरवाही पूर्वक और तेज गति से लेकर उस ओर आया, बच्चा कार से टकरा गया, कार से टकराने पर बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वह कार के अगले हिस्से में टायर के बीच फंस गया।

जिसका कारण यह रहा की मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई| बच्चे के शव को कार का पहिये खोलकर निकाला गया। इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। बच्चे के शव की हालत बेहद खराब थी, वाहन को पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। 

Related News