अपनी पेंशन से हर माह 5 हज़ार रूपए दान करता है यह बुजुर्ग, मोदी हुए मुरीद

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक बुजुर्ग द्वारा किये गए दान से इतने प्रभावित हुए की खुद उस शख्स से मिलने जा पहुंचे. चंद्रकांत दामोदर कुलकर्णी नामक यह बुजुर्ग हर माह अपनी पेंशन से पांच हज़ार रूपए अभियान के लिए दान कर रहे है. 

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में बताया, में कल स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम में गया था. वहां मुझे चंद्रकांत दामोदर कुलकर्णी और उनके परिवार से मिलने का सौभाग्य मिला. कुछ समय पहले उन्होंने मुझे चिठ्ठी लिख कर कहा था की में अपनी 16 हज़ार रूपए पेंशन में से हर माह 5 हज़ार रूपए दान करना चाहता हु. 

चंद्रकांत ने कहा, "मने 15 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री मोदी की स्पीच सुनी थी. उन्होंने कहा था की हमारे देश में ७० फीसदी लोगो के पास सोचालय नहीं है. तब मुझे बेहद बुरा महसूस हुआ था. तभी से मने अपनी पेंशन देश के विकास के लिए दान करने का फैसला कर लिया था."

Related News