5 भारतियों ने बनाई फार्च्यून की सूची में जगह

फार्च्यून बिज़नेस मैगज़ीन ने हाल ही में एक "40 अंडर 40" की इस साल की सूची प्रदर्शित की है, जिसमे इस साल पांच भारतियों को जगह मिली है. साथ ही आपको इस बारे में यह भी जानकारी दे दे कि इस सूची में कारोबार के शहंशाहों को वैश्विक वार्षिक रैंक दी जाती है. फार्च्यून के द्वारा इस साल जारी की गई सूची में दिव्या सुरयदेवेरा, वास नरसिम्हन, आनंद स्वामिनाथन, अपूर्व मेहता और रश्मिी सौजनी ने भी अपनी जगह बनाई है.

इसके साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि फार्च्यून की इस "40 अंडर 40" की सूची में वीर्वक के सह-संस्थापक और सीईओ एडम न्यूमैन अपनी पहली जगह बनाने में कामयाब हुए है.

जबकि इसके साथ ही दूसरे स्थान पर टेसला के जेबी स्ट्राउबेल और तीसरे स्थान पर उबेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेयन ग्रेव्स बने हुए है. इसके साथ ही आगे की सूची के बारे में बात करे तो यहाँ लिफ्ट के लोगान ग्रीन व जान जिमर, दीदी कुआइदी के सह-संस्थापक व अध्यक्ष चेंग वेई व जीन ल्यू और फिटबिट के सह संस्थापक व सीईओ जेम्स पार्क भी शामिल है.

Related News