नक्सलियों के हमले में 5 CRPF जवान घायल, 3 की हालत गंभीर

सुकमा: नक्सलियों ने एक बार फिर देश के जवानों को अपनी हिंसा का शिकार बनाया है. नक्सलियों ने इस बार कोंटा-बंदा-मुरलीगुडा रोड पर रोड निर्माण कर रहे है मजदूरो को सुरक्षा दे रहे सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया है. इस रोड के निर्माण को लेकर नक्सलियों द्वारा विरोध किया जा रहा था जिसके बाद यहाँ 217 बटालियन के सीआरपीएफ जवानों को काम कर रहे मजदूरो की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था|

जिसके बाद नक्सलियों द्वारा गुरुवार करीब 10 बजे आईईडी धमाका में जवानों को ही निशाना बना दिया गया. जिसमे 2 डिप्टी कमांडर सहित 5 जवान घायल हो गए है. जिसमे से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है|

घायल जवानों को इलाज के लिए भद्राचलम रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायलों में डिप्टी कमांडेंट प्रभात त्रिपाठी, डिप्टी कमांडेंट श्रीनिवास, हेड कांस्टेबल रंगा राघवन शामिल है. सभी घायल जवान केवल वह काम कर रहे मजदूरो को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे. हादसे के बाद मजदुर सहम गए है. जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है|

Related News