पाकिस्तान की जेलों में कैद है 403 भारतीय

इस्लामाबाद : 355 मछुआरों सहित 403 भारतीय पाकिस्तान की अलग अलग जेलों में बंदी बने हुए है. अपने यहां की जेलों में बंद एक दूसरे के नागरिकों की सूची का आदान प्रदान के अंतर्गत पाकिस्तान ने बुधवार को यह सूचना प्रदान की. विदेश विभाग (एफओ) के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने एक बयान में जानकारी दी है कि द्विपक्षीय समझौते के आधार पर पाकिस्तान और भारत अपने यहाँ बंदी केदियो की जानकारी एक दूसरे से साझा करते है. अनुबंध 21 मई, 2008 को किया गया था. इसके मुताबिक, प्रत्येक दो सालो में भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे राष्ट्र के कैदियों की सूची की जानकारी प्रदत्त करनी होती है.

उन्होंने बताया, 'विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की जेलों में कैद 403 भारतीय कैदियों की सूची इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को प्रदान की है. ठीक इसी प्रकार की एक सूची भारत ने भी नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को प्रदान की. उसके मुताबिक़, 27 मछुआरों सहित 278 पाकिस्तानी यहाँ की जेलों में बंदी बने हुए है.

Related News