इस मालवेयर से प्रभावित हो सकता है आपका स्मार्टफोन

अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हो तो आपको थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योकि गूगल प्ले स्टोर के 400 एप्स "ड्रेस कोड" नामक मालवेयर की चपेट में आ चुके है.

जिसके चलते यह आपके फोन में प्रवेश कर के उसे भी प्रभावित कर सकते है. वही इसके जरिये आपकी निजी जानकारी को हैक भी किया जा सकता है. मालवेयर की चपेट में आ चुके एप्स में  गेम्स से जुड़े एप्स व अन्य एप्स भी है. 

साफ्टवेयर सिक्युरिटी कम्पनी ट्रेंड माइक्रो ने बताया है कि इस ड्रेस कोड मॉलवेयर कि मदद से आपकी निजी जानकारी सार्वजानिक की जा सकती है. वही डाटा चुराया भी जा सकता है. अतः आप इस मालवेयर से सावधान रहे तथा एंटीवायरस का इस्तेमाल कर के इससे बचा जा सकता है.

पोकेमाॅन: मालवेयर एप की चपेट में हजारो एंड्राइड डिवाइस

Related News