ट्रंप को 40 फीसदी मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हैः सर्वे

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर किए गए सर्वे में कहा गया है कि रिपब्लिकन दावेदार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को 40 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है। दूसरी ओर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन को सीनेटर बर्नी सैंडर्स कड़ी टक्कर दे रहे है।

एनबीसी न्यूज और द वॉल स्ट्रीट जर्नल के चुनाव पूर्व ताजा सर्वेक्षण के अनुसार ट्रंप को 40% रिपब्लिकन प्राइमरी मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है जबकि टेड क्रूज को 35% और ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच को 24% मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के सैंडर्स ने 46.3 फीसदी समर्थन हासिल करके हिलेरी को चुनौती दी है। हिलेरी को 47.7 फीसदी समर्थन मिला था। हांला कि डेलीगेट के मामले अब भी हिलेरी आगे है।

डेमोक्रेट फ्रेड यांग के साथ मिलकर सर्वेक्षण कराने वाले रिपब्लिकन बिल मैक्लनटर्फ ने कहा कि इस प्राइमरी के समाप्त होने के बाद वह मजबूत बढ़त हासिल नहीं कर रही है। खामियां दिख रही हैं और वह बढ़त खो रही हैं।

Related News