नेत्र शिविर में गई 40 के आंखों की रोशनी, सिविल सर्जन निलंबित

भोपाल: बड़वानी क्षेत्र में आयोजित किए गए एक नेत्र शिविर में लापरवाही का मामला सामने आया है। इस दौरान करीब 40 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एएस विश्नार को निलंबित कर दिया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा गया कि सीएमएचओ समेत वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में घिर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कांग्रेसियों ने हंगामा मचा दिया।

कांग्रेस के परसराम डंडीर और अजय शाह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर आई वाॅर्ड की हालत देखी। इस दौरान उन्होंने एक रोगी के परिजन की हालत देखी। यह मामला सामने आने के बाद अंधत्व निवारण समिति के मुख्य निदेशक डाॅक्टर अग्रवाल द्वारा आई वार्ड का निरीक्षण किया। 

उनका कहना था कि बंद कमरे में संबंधित लोगों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी जुटाई गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि  मामला सामने आने के बाद सीएमओ, आरएमओ और अन्य अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। दूसरी ओर समिति को भी चिकित्सा के लिए जवाब देना पड़ सकता है। 

Related News