अमेरिका में हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त में 4 की मौत

अमेरिका : अमेरिका के अटलांटा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो कर एक व्यस्त राजमार्ग पर गिरा। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियोंअमेरिका में  ने दी। अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के मुताबिक, एकल इंजन वाला विमान पाइपर पीए-32 शुक्रवार सुबह अटलांटा के चांबली शहर के डीकाल्ब-पीचट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो कर इंटरस्टेट-285 राजमार्ग पर गिरा।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दुर्घटना के तुरंत पहले पायलट ने नियंत्रण टॉवर को बताया था, "हम नीचे जा रहे हैं।" एफए प्रवक्ता कैथलीन बरगेन ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना में मारे गए चारों लोग विमान में सवार थे। दुर्घटना के कारण अधिकारियों को दुर्घटनास्थल के पास आई-285 राजमार्ग को दोनों ओर से बंद करना पड़ा।

उन्होंने वहां से दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा हटाया दिया है। डीकाल्ब काउंटी के अग्निशमन विभाग के कप्तान एरिक जैकसन ने बताया, "यह वास्तव में चमत्कार है कि विमान से कोई कार दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ।"

Related News