फार्च्यून की लिस्ट में भारतीयों के भी नाम

न्यूयाॅर्क : उद्योग क्षेत्र की प्रसिद्ध पत्रिका फार्च्यून की लिस्ट में भारतीयों ने भी अपना स्थान बनाया है। यह वह लिस्ट है जिसमें दुनिया भर के 50 ग्लोबल काॅर्पोरेट प्रमुखों के नाम शामिल है। यह गौरव की बात ही कही जायेगी इसमें कुछ भारतीयों के भी नाम सम्मिलित करते हुये उनके कार्यों की उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लिस्ट में जिन भारतीयों के नाम शामिल किये गये है उनमें भारत में जन्मे और माइक्रोसाॅफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एचडीएफसी के एमडी आदित्य पुरी, माइक्रोकार्ड के सीईओ अजय बंगा और एओ स्मिथ के सीईओ अजित राजेन्द्र के नाम उल्लेखनीय है। बताया गया है कि लिस्ट में सबसे उपर यदि किसी का नाम है तो वह जुकर बर्ग।

जुकर बर्ग फेसबुक के संस्थापक है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का नाम लिस्ट में किसी भी स्थिति में शामिल नहीं किया जा सका है। नडेला को लिस्ट में पांचवे नंबर पर स्थान दिया गया है तो वहीं अजित राजेन्द्र ने 34 वां और आदित्य पुरी ने 36 वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह अजय बंगा ने 40 वें स्थान पर अपना नाम दर्ज कराकर भारत को गौरव दिलाया।

माइक्रोसाॅफ्ट ने अपने इस डिवाइस की कीमत में की भारी कटौती

Related News