एक ही परिवार के सभी लोग खेत में मृत पाए गए

करौली ​: राजस्थान के करौली जिले में शनिवार की सुबह एक ही परिवार के सभी सदस्यों की लाश खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र के डाबरा गांव में हुई इस घटना में पाया गया शव गांव के सरपंच समयराज का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया।

खेत पर बने नलकूप के समीप खाट और जमीन पर मिले शवों की पहचान राजेन्द्र मीणा, उसकी पत्नी निरबो, पुत्र राम अवतार और आशाराम के रूप में हुई है। राजेन्द्र अपने परिवार के साथ समयराज के खेतों में कार्य करता था। सपोटरा सीआई अमरसिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सभी की मौत जहर खाने से होने की आशंका है।

पुलिस की एफएसएल टीम ने मौके पर से सबूत एकत्रित कर लिया है, जिसमें छाछ की बाल्टी, मृतकों द्वारा की गई उल्टी इत्यादि का सैंपल लिया गया है। एसपी अनिल कयाल ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने मौके पर ही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Related News