समुद्र के कारण मुम्बई- कोलकाता को तबाही का खतरा

संयुक्त राष्ट्र- यूएन ने यूनाइटेड नेशंस की पर्यावर्णीय रिपोर्ट में बढ़ते सी लेवल को लेकर चिंता जाहिर की गई है. रिपोर्ट के अनुसार यदि यही हाल रहा तो 2050 तक 4 करोड़ लोगों का अस्तित्व खतरे में पड जाएगा.मुम्बई और कोलकाता सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.

समुद्र का लेवल बढने से मुम्बई व कोलकाता को ज्यादा खतरा है. द ग्लोबल एन्वायरमेंट आउटलुक के रीजनल असेसमेंट के अनुसार मौसम बदलाव का सबसे खराब असर पैसिफिक और साउथ- ईस्ट एशिया में हो सकता है.समुद्र का लेवल बढने से दुनिया के जिन 10 देशों की आबादी सबसे अधिक प्रभावित होगी उनमें सात देश एशिया पेसिफिक रीजन के हैं.

भारत के अलावा बंग्ला देश के ढाई करोड़,चीन के दो करोड़ और फिलिपिन्स के डेढ़ करोड़ लोंगों को भी इससे खतरा है.एशिया में शहरों को बसाने के तरीकों में बदलाव और तेजी से बढ़ते शहरीकरण ने मौसम के बदलने के खतरे को बढ़ा दिया है.प्राकृतिक आपदा को रोकने की क्षमता भी कमजोर हुई है.

Related News