लोकसंगीत पर लोंगो ने बरसाए 4.5 करोड़ रुपए

जामनगर : गुजरात के जामनगर जिले के कालवड़ में रविवार रात को एक लोकसंगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूरी रात प्रस्तुतियों के साथ कलाकारों पर खूब पैसे उड़ाए और मनोरंजक लोकगीतों का खूब आनंद लिया। जिसमे कलाकारों पर करीब 4.5 करोड़ रुपए लुटाए गए. इस कार्यक्रम के कलाकार कीर्तिदान गढ़वी और माया आहिर प्रस्तुति दे रहे थे। इन कलाकारों ने भी पूरी मेहनत और लगन से इस कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया. लोकसंगीत के इस कार्यक्रम का आयोजन अफ्रीका में रहने वाले एनआरआई पटेल परिवार के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में 500,100,50 के नोट लगातार बरसाए जा रहे थे। पूरी रात नोटों की बरसात होती रही इसके साथ ही साथ कलाकारों ने भी लोगो का मन लुभाने वाली मनोरंजक प्रस्तुतियाँ देते रहे।

इस कार्यक्रम का आयोजन गौ-रक्षा को लेकर किया गया था, लोकगायकों की इन धमाकेदार प्रोग्राम को देखने के लिए हजारो लोगों की भीड़ वहाँ पहुंची, इस प्रोग्राम में करीब 5 हजार लोग सम्मिलित हुए थे। इस कार्यक्रम में कलाकारों के ऊपर जो राशि बरसाई गई थी उसको गिनने में उन्हें दो दिन लगे। इस इकट्ठी हुयी पूँजी को गाँव के विकास पर खर्च किया जाएगा। इस प्रकार के प्रोग्राम में काफी पैसे खर्च किए जाते है।

Related News