रोबोट में यूज किया गया 3D टेक्नोलॉजी का

3D टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आजकल हर जगह हो रहा है. इसका इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र से लेकर डिजाइन में किया जा रहा है. रोबोट बनाने के लिए भी 3D टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. और इसका इस्तेमाल करने पर सफलता भी मिली है.

एमआइटी के वैज्ञानिकों ने ठोस एवं द्रव का यूज करके 6 पैरो वाला रोबोट बनाया है. रोबोट को बनाने के लिए इसके अलग अलग पार्ट को जोड़ना पड़ता है, पर वैज्ञानिकों ने इस रोबोट में 3D टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इसे सिर्फ एक बार में ही बनाया है.

इस रोबोट का वजन 700 ग्राम बताया गया है, इस रोबोट को चलाने के लिए 12 हाइड्रोलिक पंपों की जरूरत होगी. यह 6 इंच लम्बा रोबोट है. इस रोबोट में एक तरल पदार्थ डाला गया है.

Related News