यूनान जा रही नौका के पलटने से 37 प्रवासी तुर्की तट के पास डूबे

अंकारा : जीवन की खोज में यूरोप के तट तक पहुंचने की कोशिश में एक और नाव डूब गई। इसके बाद तुर्की के तटरक्षक बल ने 37 शव बरामद किए। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल है। तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि उन्होने 75 लोगों को बचा लिया है।

उन्होने कहा कि नौका में सवार लोगों की वास्तविक संख्या का अंदाजा नहीं चल पाया है। बचाव अभियान फिलहाल जारी है। बचाई गई एक महिला ने बताया कि अभी भी 20 लोग लापता है।

पिछले साल भी कई लोगों की जानें गई थी। देश में चल रहे विद्रोह के कारण कई लोग अपना देश छोड़कर यूरोप की ओर पलायन कर रहे है। इस कड़ी में कई बार नौका पलटने से कई बच्चों समेत नागगरिकों की मौत हो चुकी है।

Related News