ब्राजील में गोलाबारी, 34 की मौत

रियो डे जनेरियो : ब्राजील में दो गिरोहों के बीच हुई गोलाबारी में 34 लोगों की मौत हो गई। इसे गिरोहों के बीच संघर्ष के रूप में देखा जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह घटना अमेजोनास राज्य के मनौस शहर में हुई, अमेजोनास के महान्यायवादी फैबियो मोंटीरो ने कहा कि स्थिति बेहद गंभीर है, 

उन्होंने कहा कि पुलिस को विश्वास है कि इन हत्याओं को किसी आपराधिक गिरोह ने अंजाम दिया है, इसे नशीले पदार्थो के तस्करों के बीच गैंगवार का नतीजा बताया जा रहा है, आपको बता दे कि मनौस शहर पिछले साल फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी भी कर चुका है। अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान भी यहां फुटबॉल के मैच होने वाले हैं।  

Related News