चीन में भूस्खलन के बाद हुआ खतरनाक धमाका, ढह गई 33 इमारतें

शेन्झेंग : दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत में शेन्झेंग शहर के औद्योगिक पार्क में बीते दिन यानि कि रविवार को प्रभात में भूस्खलन हुआ। भूस्खलन की वजह से गैस पाइपलाइन में धमाका हो गया। और गैस पाइपलाइन में धमाका होने के कारण से 33 इमारतें ढह गईं है। इस धमाके के कारण करीब 59 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। बचावकर्ताओं ने इमारतों के मलबे में से 900 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, और इस धमाके में 13 को हल्की खरोच आई है।

इस धमाके में दबे लोगो को बचाने के लिए 1500 बचाव कर्मी जुटे हुए है। एक चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी के अनुसार, शेनझेन के लियुक्सी इंडस्ट्रियल पार्क में बीते दिन यानि कि रविवार की सुबह भूस्खलन हुआ। सरकारी चैनल चीन सेंट्रल टेलीविजन के अनुसार, भूस्खलन के बाद गैस पाइपलाइन में धमाका होने के कारण से 33 इमारतें ढह गईं।

स्थानीय लोगो ने कहा की गैसपाइप लाइन में हुआ धमाका इतना खरतनाक था कि इसकी तेज आवाज 4 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उस इलाके से 900 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस धमाके के बाद मलबा 10 हेक्टेयर्स (25 एकड़) में फैला है।

Related News