बिहार में तूफान का तांडव, 32 की मौत

बिहार/पटना : बिहार में अचानक मौसम में बदलाव आ गया। इस दौरान राज्य के उत्तर - पूर्व क्षेत्र में आए तूफान के चलते लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तूफान से करीब 32 लोगो की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। दूसरी ओर 80 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। घायलों को तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आए तूफान से जनजीवन प्रभातिव हो गया। तेज हवा और बारिश से लोग सड़कों के किनारे शेड की ओट में खड़े हो गए। इस दौरान कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने की सूचनाऐं मिलीं, सड़कों से गुजर रहे वाहनों पर पेड़ गिरने से कुछ लोग घायल हो गए। तूफान से लोगों की जान पर भी बन आ गई। 
मामले में सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को लगभग 4- 4 लाख रूपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की गई। संभावना जताई जा रही है कि तूफान से जन - धन हानि का आंकड़ा और बढ़ सकता है। राज्य के पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा समेत कई क्षेत्रों में तूफान ने कोहराम मचा दिया। तूफान के चलते बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई। हालात ये रहे कि विभिन्न स्थानों पर लगाए गए टीन के शेड तक उड़ गए, मामले में फिलहाल पूरी स्थिति सर्वेक्षण के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी लेकिन पूर्णिया में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गई है। घायलों को इलाज दिया जा रहा है।

Related News