1 मई से मिलेगा 31 देशों का ई-टूरिस्ट वीसा

नई दिल्ली: भारतीय सरकार ने फ्रांस, कनाडा समेत 31 और देशों को ई-टूरिस्ट वीसा देने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था एक मई यानिकी कल से लागु होगी। गृह मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पिछले साल 27 नवंबर को ई-टूरिस्ट वीसा देना शुरू किया था। अभी नौ हवाईअड्डों में 45 देशों के लिए यह व्यवस्था है।

एक मई से इन देशों की संख्या 76 पहुंच जाएगी। मंत्रालय ने कहा, 'सरकार अगले साल मार्च तक 150 देशों के लिए यह सुविधा देना चाहती है।' एक मई से जिनके लिए यह सुविधा दी जाएगी, उनमें अधिकतर अमेरिकी देश हैं। अब तक 1.10 लाख लोगों को ई-टूरिस्ट वीसा जारी किया जा चुका है।

Related News