डोपिंग : कई खिलाडियों के छीन सकते हैं ओलिंपिक्स के पदक

नई दिल्‍ली : अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद (IOC) के मुताबिक 2008 में हुए बीजिंग ओलिंपिक्स के दौरान 31 एथलीट डोपिंग के दोषी पाये गये हैं. IOC ने कहा कि 12 देशों के इन एथलीटों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.IOC ने बीजींग ओलिंपिक्स में हिस्सा ले चुके खिलाड़ियों के 454 डोपिंग सैंपल की जांच की इसमें ही 31 एथलीट दोषी पाए गए.

IOC ने ये जांच वाडा यानी वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी और अंतरराष्ट्रीय खेल फ़ेडरेशन्स के साथ मिलकर की। ये भी कहा जा रहा है कि लंदन ओलिंपिक्स में हिस्सा ले चुके 200 से ज़्यादा एथलीटों की भी जांच की जा रही है.

2008 बीजिंग ओलिंपिक्स के दौरान इकट्ठा किए गए इन खिलाड़ियों के यूरिन सैंपल IOC की लैबोरेटरी में थे. दोषी खिलाड़ी रियो जाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन अब इन सबके लिए रियो ओलम्पिक में भाग लेना मुमकिन नहीं होगा.

IOC के अध्यक्ष ज़ैक रोग के मुताबिक धोखेबाज़ एथलीटों के ख़िलाफ़ ये बड़ी कार्रवाई है. क्योंकि, IOC की कोशिश है कि किसी तरह धोखेबाज़ एथलीट जीत ना सकें.

Related News