Apple और Dell के लैपटॉप पर 68 फीसदी की भारी छूट

अगर आप भी सोच रहे है नया लैपटॉप खरीदने का तो आपके लिए पेश है कुछ खास ऑफर. एप्पल, डेल, लेनोवो, आसुस जैसी कंपनियां 30 फीसदी से 68 फीसदी तक छूट दे रही है. तो अगर आप लैपटॉप खरीदने का सोच रहे है तो देर ना करे आइए जानते है कौन से यह लैपटॉप

1. Lenovo Essential G405 Laptop असल कीमत 28,990 रुपए छूट 30% अब 20,350 रुपए लेनोवो लैपटॉप में 14 इंच HD LED ग्लेयर डिस्प्ले है. इसमें 1.5 GHz AMD APU A4 प्रोसेसर दिया गया है और 2GB RAM है. स्टोरेज के लिए 500GB हार्ड डिस्क है. यह लैपटॉप DOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कंपनी के अनुसार इसमें 6 सेल की बैटरी है जो लगभग 4.5 घंटे का बैकअप देती है. ये ब्लैक कलर में बाजार में उपलब्ध है.

2. ASUS T100TA-DH12T-CA 10.1 Inch Transformer Book असल कीमत 62,889 रुपए छूट 68% अब 20,002 रुपए आसुस लैपटॉप का 10 इंच HD डिस्प्ले का टचस्क्रीन है. इसमें इंटेल बाय ट्रायल Z3740 क्वाड-कोर प्रोसेसर है और 2GB DDR3 RAM है. गेमिंग के लिए इसमें इंटेल GMA HD ग्राफिक्स कार्ड 64GB फ्लैश के सुविधा भी है. यह विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इसमें HD Quality वेबकैम और 500GB हार्ड डिस्क साथ दिया गया है. स्क्रीन को अलग करके टैबलेट की तरह भी उपयोग किया जा सकता है. इसका डायमेंशन 38.1x12.7x38.1cm है.

3. Lenovo ThinkPad X230 34352SF 12.5" LED Convertible Tablet PC असल कीमत 1,18,974 रुपए छूट 56% अब 52,020 रुपए लेनोवो लैपटॉप का 12.5 इंच का डिस्प्ले है. इसमें इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 4GB DDR3 RAM है और स्टोरेज के लिए 320 GB हार्ड डिस्क है. यह विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कंपनी के अनुसार इसमें 6 सेल की बैट्री है जो करीब 10 घंटे का बैकअप देगी. इस लैपटॉप का वजन 1.80 किलोग्राम है.

 4. Dell Inspiron 15 3542 Notebook असल कीमत 29,990 रुपए छूट 30% अब 20,999 रुपए डेल के इस लैपटॉप का 15.6 इंच का डिस्प्ले है. इसमें 4th जनरेशन 1.4 GHz इंटेल क्वाड-कोर प्रोसेसर ऐर 4GB RAM है. Dell Inspiron DOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है ऐर स्टोरेज के लिए 500GB की हार्ड डिस्क है. इसका डायमेंशन 381.4 x 267.6 x 26.6 mm और वजन 2.16 किलोग्राम है. ये ब्लैक रंग में उपलब्ध है.

5. Lenovo Essential G405 Laptop असल कीमत 28,990 रुपए छूट 30% अब 20,350 रुपए लेनोवो लैपटॉप में 14 इंच HD LED ग्लेयर डिस्प्ले है। इसमें 1.5 GHz AMD APU A4 प्रोसेसर दिया गया है और 2GB RAM है। स्टोरेज के लिए 500GB हार्ड डिस्क है। यह लैपटॉप DOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी के मुताबिक इसमें 6 सेल की बैटरी है जो लगभग 4.5 घंटे का बैकअप देती है। ये ब्लैक कलर में उपलब्ध है. 

Related News