30 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही कराया आधार लिंक

भागलपुर : LPG गैस कंपनी इंडेन, HP और भारत गैस ने अपने सभी ब्रांच को आदेश दिया कि मार्च महीने तक सभी गैस उपभोक्ता अपने बैंक अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करा लें. बैंक अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करा लेने के बाद सरकार की तरफ से सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में परेशानी नहीं आयेगी. इंडेन के प्रोपराइटर शंकर साह के मुताबिक LPG ग्राहकों को आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि अब तक 20 फीसदी से अधिक इंडेन उपभोक्ताओं ने अपने बैंक अकाउंट को जिस पर वह सब्सिडी ले रहे हैं, आधार नंबर से लिंक करा लिया है.

HP के प्रोपराइटर पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक 30 फीसदी HP उपभोक्ताओं ने अपने अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करा लिया है. भारत गैस के प्रोपराइटर सुभाष चंद्रा के मुताबिक करीब 35 फीसदी ग्राहकों ने अपने बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करा लिया है.

Related News