2 लड़कियों ने खुद को बम से उड़ाकर ली 30 लोगों की जान

नाइजीरिया : उत्तरी पूर्वी नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर माइदुगुरी में भीड़ भरी मस्जिद के पास दो लड़कियों ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया जिससे करीब 30 लोगों की मौत हो गई. यह एक ही महीने में हुआ चौथा आत्मघाती हमला है, इस हमले में इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम का हाथ होने की आशंका है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लड़की ने बागा रोड मछली मार्केट के नजदीक स्थित मस्जिद के पास जाकर खुद को बम से उड़ा लिया, ज्ञात हो कि जहां लोग रमजान के महीने में दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे. उसने बताया कि वही दूसरी युवती भी भागती हुई दिखाई दी और कुछ दूर जा कर उसने भी खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसने लगभग से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है.जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है सेना के बम निरोधक विशेषज्ञ ने बताया कि इस तरह के मामलों में बम रिमोट संचालित विस्फोटक उपकरण होते हैं. इसका मतलब यह है कि बम ले जाने वाले का विस्फोट पर कोई नियंत्रण नहीं रहता है.

Related News