विजन कैमरे से पाकिस्तान की ओर से फिर देखी गई बॉर्डर पर हलचल

पठानकोट : पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद एक बार फिर मंगलवार की रात बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से कुछ हरकतें दिखी, जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह संदिग्ध मूवमेंट बीएसएफ की टींडा चेकपोस्ट के सामने रात 3 बजे पाक एरिया में नाइट विजन कैमरे से देखी गई।

इसके बाद वहां बीएसएफ की पेट्रोलिंग तेज कर दी। इसकी सूचना चेकपोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों को दी गई। इसके बाद से ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं बी.एस.एफ. की कंपनी व एस.एस.पी. पंजाब पुलिस आरके बख्शी ने अपनी पूरी टीम के साथ सीमवर्ती क्षेत्र सर्च आपरेशन चलाया।

इस संबंध में ग्रामीण डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से कुल 3 लोगों की हलचल महसूस की। जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी सुरक्षा बलों ने तुरंत सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया और इलाके में नाके लगाकर सर्च की जा रही है। टींडा चेक पोस्ट पर ही बीएसएफ की पोस्ट है। इसके पास काफी घना जंगल है। टींडा चेकपोस्ट पंजाब के साथ जम्मू-कश्मीर से लगकर शुरु होती है।

Related News