जब सांप देखकर पुलिसकर्मी हो गए नौ दो ग्यारह !

धौलपुर : देशभर में इन दिनों गर्मी का दौर है लेकिन मौसम बदलने और बारिश होने पर सरीसृप प्रजाति के जीवों पर भी असर होता है। इन जीवों में शामिल सांप अपने बिलों से निकलकर धरती पर आने लगते हैं। ऐसे में लोग घबरा उठते हैं। ऐसा ही एक मामला मचकुंड पुलिस थाने पर सामने आया है।

दरअसल यहां पर एक साथ तीन सांप निकल जाने से पूरा स्टाफ ही घबराकर दफ्तर से बाहर निकल गया। इन लोगों ने सांप के आसपास लाठियां पटककर उसकी आवाज से सांपों का दूर किया।

दरअसल एक सांप और उसके बच्चे बाहर निकल आए। ऐसे में यहां के पुलिसकर्मी घबरा गए। सांपों को देखते ही ये लोग दफ्तर के बाहर हो गए। दफ्तर में अंधेरा था। इसके बाद इन लोगों ने टॉर्च के माध्यम से और लाठियों की आवाज करते हुए सांपों को यहां वहां किया। कुछ समय बाद सांप वहां से कहीं और चले गए।

Related News