गौवंश हत्या के आरोप में तीन धराए

बिलासपुर : बिलासपुर के सिरगिट्टी में पुलिस द्वारा गौवंश हत्या के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा है। ये आरोपी मवेशी कां मांस बेचते हुए पड़े गए। दरअसल ये प्रयास कर रहे थे कि इनके पास जो मवेशी का मांस है वह बिक जाए।

पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मीप्रसाद मोची निवासी हरदीकला अपने साथियों लक्ष्मीनारायण मोची, शिवप्रसाद रोहिदास और जितेंद्र रोहिदास किसी मवेशी को मारकर उसका मांस बेचने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने अन्नपूर्णा काॅलोनी स्थित उनक ठिकाने पर दबिश दी। ऐसे में पुलिस ने मवेशी का मांस भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दरअसल आरोपी वैवाहिक समारोह के लिए मांस बेचने की तैयारी में थे।

Related News