राष्ट्रीय कथा शिविर में लगी आग, 3 लड़कियों की मौत

राजकोट. राजकोट के प्रंसला गांव में चल रहे राष्ट्र कथा शिविर में अचानक से आग लग गई. यह हादसा कल शाम को हुआ. इस हादसे में 3 लड़कियों की जलने से मौत हो गई और 15 लड़कियां आग से बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई. राष्ट्र कथा शिविर प्रंसला में 6 जनवरी से शुरू हुआ था और 13 तक यह शिविर चलना था.

इस आयोजन के दौरान अचानक से पंडाल में आग लग गई और आयोजन में भगदड़ मच गई. इससे तीन लड़कियों की मौत हो गई और 15 लड़कियां घायल है. इस शिविर में दो दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया था और शुक्रवार को अभिनेता मुकेश खन्ना भी इस आयोजन में मौजूद थे.

आग बुझाने के लिए 15 फायर फाइटर घटना स्थल पर पहुंचे थे. घायल हुई लड़कियों को करीबी अस्पताल में ले जाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है. इसमें घायल और मौत का शिकार हुई लड़कियां गुजरात की ही रहने वाली थी. फ़िलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

मुंबई- लापता हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद

Video : ड्राइविंग के दौरान सामने आया जहरीला सांप

अलगाववादी यासीन मलिक गिरफ्तार

 

Related News