न्यूज़ीलैंड ने किया 3 तीन हज़ार से अधिक भारतीय छात्रों को वीसा देने से इंकार

शुक्रवार को मीडिया के हवाले से खबर आई है की  न्यूजीलैंड ने हजारों भारतीय छात्रों को वीजा देने से इनकार कर दिया है. यह सभी छात्र यहाँ रह कर पढाई करना चाहते थे. खबर के अनुसार, न्यूजीलैंड के आप्रवासन अधिकारियों का मानना था कि तृतीय श्रेणी की संस्थाओं में दाखिला लेने वाले भारतीय छात्र पढ़ाई के इच्छुक नहीं थे. 

 न्यूजीलैंड के आधे पॉलीटेक्निक संस्थाओं समेत 51 संस्थानों द्वारा भारतीय छात्रों को वीजा नहीं देने की दर 30 प्रतिशत से अधिक है. अधिकांश संस्थानों ने आधे अधिक आवेदन अस्वीकार कर दिए थे. एक संस्थान ने तो 86 प्रतिशत आवेदन अस्वीकार कर दिए.

ये आंकड़े दिसंबर, 2015 से मई 2016 के बीच छह महीने के हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि न्यूजीलैंड आव्रजन अधिकारियों ने 3,864 वीजा आवेदन अस्वीकार कर दिए, जबकि 3176 वीजा आवेदनों को मंजूरी दी. अधिकारियों का मानना था कि आवेदक सही में पढ़ने के लिए नहीं आ रहे थे या उनके पास खर्च के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे.

Related News