बोको हराम ने फिर किया कत्लेआम, 29 लोगों की मौत

नाइजीरिया : आतंकी संगटन बोको हराम के आतंकियों ने मंगलवार रात को नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी इलाके में एक गांव के 29 लोगों को मार कर उनके घरों में आग लगा दी और पूरा गांव उजाड़ दिया है. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गांव के ज्यादातर लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग गए और जो नहीं भाग सके उन्हें आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. पिछले हफ्ते भी बोको हराम ने नाइजीरिया के कई शहरों को निशाना बनाया था.

रविवार को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के दामातुरु शहर के एक व्यस्त इलाके में खुद को उड़ा लिया था. जिससे 15 लोग मारे गए थे और 50 घायल हुए थे. वहीँ शुक्रवार इस आतंकी संगटन ने माइकागिरी गांव को निशाना बनाया था इस हमले में 14 लोगों की जान गई थी. गौरतलब है की मई में राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के सत्ता में आने के बाद से ही बोको हराम ने हमले तेज़ कर दिए हैं.

Related News