बिजली चोरों से वसूले 289 करोड़

भोपाल : मध्य प्रदेश में वित्त वर्ष 2014-15 में बिजली कंपनियों ने बिजली चोरी करने वालों से करीब 289 करोड़ की वसूली की है। कंपनी के मुताबिक, इस अवधि में बिजली चोरी के लगभग तीन लाख मामले सामने आए हैं। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र की विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड ने वर्ष 2014-15 में दो लाख 76 हजार 493 बिजली कनेक्शन में अनियमितता पाए जाने पर 289 करोड़ 22 लाख 89 हजार रुपये की वसूली की।

इस अवधि में 41 हजार 808 बिजली चोरी से संबंधित मामले विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए। पिछले वित्तीय वर्ष में तीनों कम्पनियों के क्षेत्रों में 13 लाख 25 हजार 154 बिजली कनेक्शन की जांच की गई। राज्य में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के प्रकरण पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के इंदौर और उज्जैन क्षेत्र में सामने आए।

इस क्षेत्र में एक लाख, नौ हजार 421 कनेक्शन के बिजली चोरी के मामले में 157 करोड़ 42 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। इसी तरह पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के जबलपुर, सागर और रीवा क्षेत्र में अनियमितता के एक लाख 7 हजार 751 मामले सामने आने पर 68 करोड़ 51 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के भोपाल एवं ग्वालियर क्षेत्र में बिजली चोरी के 59 हजार 321 मामले सामने आए, और बिजली चोरी करने वालों से 63 करोड़ 59 लाख रुपये की वसूली की गई।

Related News