हिंसा में गई 279 बच्चों की जान

संयुक्त राष्ट्र : यमन में 26 मार्च को शुरू हुई हिंसा के बाद से अब तक 279 बच्चों की मौत हुई है, जबकि 402 घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र बाल राहत कोष (यूनीसेफ) ने कहा है कि यमन में पिछले 10 सप्ताह के दौरान संघर्ष में मारे गए बच्चों की संख्या पिछले साल के संघर्ष में मारे गए बच्चों की संख्या से चार गुनी अधिक है। पिछले साल के संघर्ष में 74 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 244 बच्चे घायल हुए थे।

हक ने कहा कि आने वाले दिनों में यमन में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इस्माइल उल्द शेख अहमद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यमन की स्थिति पर जानकारी दे सकते हैं। यमन 2011 से राजनीतिक गतिरोध में फंसा हुआ है। इस दौरान बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और पूर्व प्रधानमंत्री अली अब्दुल्ला सालेह को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। तीन साल से चल रही सुलह वार्ता विफल रही है। 

Related News