2,700 लोगों ने स्वेच्छा से छोड़ी गैस सब्सिडी

मुरादनगर : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय लोगो से एक अपील के तहत कहा था की वे स्वेच्छा से अपनी गैस सब्सिडी छोड़कर गरीब के चूल्हे को जलाने में मदद का आह्वान किया था. पीएम की यह पहल रंग लाई व प्रधानमंत्री के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के 27 सौ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी है। गैस एजेंसी प्रशस्ति पत्र से इन्हे सम्मानित भी करेगी। इसमें अकेले एक गांव के ढाई हजार लोग शामिल हैं। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों गैस सब्सिडी को खाते में भेजने के लिए लोगों से डीबीटीएल योजना से जुड़ने की अपील की थी। 

मुरादनगर के गैस एजेंसी संचालको का कहना है की उपभोक्ताओं के साझा प्रयास व भारतीय प्रधानमंत्री की पहल से ही यह योजना कारगर साबित हुई। यहां करीब 18542 गैस उपभोक्ता हैं, जिसमे 2500 ग्रामीण उपभोक्ता है जिन्होंने इसे छोड़ा है. तथा 200 अन्य उपभोक्ताओं ने भी इसे अपनी मर्जी से गैस सब्सिडी को छोड़ा है। 

Related News